अभी न पर्दा गिराओ, ठहरो , कि दास्तां आगे और भी है! – गुलज़ार की बेहतरीन हिंदी कविता मुश्किल पलों के लिए

अभी न पर्दा गिराओ, ठहरो , कि दास्तां आगे और भी है!

अभी न पर्दा गिराओ, ठहरो, कि दास्ताँ आगे और भी है

ADVERTISEMENT

अभी न पर्दा गिराओ, ठहरो!

अभी तो टूटी है कच्ची मिट्टी, अभी तो बस जिस्म ही गिरे हैं

ADVERTISEMENT

अभी तो किरदार ही बुझे हैं.

अभी सुलगते हैं रूह के ग़म, अभी धड़कते हैं दर्द दिल के

अभी तो एहसास जी रहा है.

ADVERTISEMENT

यह लौ बचा लो जो थक के किरदार की हथेली से गिर पड़ी है.

यह लौ बचा लो यहीं से उठेगी जुस्तजू फिर बगूला बनकर,

यहीं से उठेगा कोई किरदार फिर इसी रोशनी को लेकर,

ADVERTISEMENT

कहीं तो अंजाम-ओ-जुस्तजू के सिरे मिलेंगे,

अभी न पर्दा गिराओ, ठहरो!

गुलज़ार ने अभी न पर्दा गिराओ, ठहरो , कि दास्तां आगे और भी है! कविता के साथ साथ और भी बहुत सी दिल को छू जाने वाली रचनाएँ भी की हैं, उनकी और कवितायेँ आप इस लिंक  – Gulzar – पर पढ़ सकते हैं।

Exit mobile version