अमलतास – गुलज़ार की बेहतरीन हिंदी कविता जो जीवन की सच्चाई बयान करती है

Image: Indiatoday

Amaltas | अमलतास

खिड़की पिछवाड़े को खुलती तो नज़र आता था,
वो अमलतास का इक पेड़, ज़रा दूर, अकेला-सा खड़ा था,
शाखें पंखों की तरह खोले हुए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक परिन्दे की तरह,
बरगलाते थे उसे रोज़ परिन्दे आकर,
सब सुनाते थे वि परवाज़ के क़िस्से उसको,
और दिखाते थे उसे उड़ के, क़लाबाज़ियाँ खा के,
बदलियाँ छू के बताते थे, मज़े ठंडी हवा के!

ADVERTISEMENT

आंधी का हाथ पकड़ कर शायद.
उसने कल उड़ने की कोशिश की थी,
औंधे मुँह बीच-सड़क आके गिरा है!!

ADVERTISEMENT

गुलज़ार ने अमलतास कविता के साथ साथ और भी बहुत सी दिल को छू जाने वाली रचनाएँ भी की हैं, उनकी और कवितायेँ आप इस लिंक  ~ Gulzar ~ पर पढ़ सकते हैं।

Exit mobile version