मौत तू एक कविता है! – गुलज़ार की बेहतरीन हिंदी कविता जो मौत की ख़ूबसूरती बयान करती है

Maut Tu Ek Kavita Hai

मौत तू एक कविता है!

 

ADVERTISEMENT

मौत तू एक कविता है.

ADVERTISEMENT

मुझसे एक कविता का वादा है मिलेगी मुझको,

डूबती नब्ज़ों में जब दर्द को नींद आने लगे

ज़र्द सा चेहरा लिये जब चांद उफक तक पहुँचे

ADVERTISEMENT

दिन अभी पानी में हो, रात किनारे के करीब

ना अंधेरा ना उजाला हो, ना अभी रात ना दिन

जिस्म जब ख़त्म हो और रूह को जब साँस आए

ADVERTISEMENT

मुझसे एक कविता का वादा है मिलेगी मुझको.

गुलज़ार ने कविता मौत तू एक कविता है!” के साथ साथ और भी बहुत सी दिल को छू जाने वाली रचनाएँ भी की हैं, उनकी और कवितायेँ आप इस लिंक  – Gulzar – पर पढ़ सकते हैं।

Exit mobile version