अभी प्रियंका रेडी की मौत का शोख़ ख़त्म भी ना हुआ था कि राजस्थान में 6 साल की बच्ची के रेप की ख़बर आने से सबका दिल टूट गया। जब आप यह जानेंगे कि किस दरिंदगी से इस स्कूल की ६ साल की बच्ची के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी गयी, तो आपका दिल दहल उठेगा!
राजस्थान के टोंक जिले में शनिवार को लापता हुई छह वर्षीय एक छात्रा अपनी स्कूल की वर्दी में मृत पाई गई। पुलिस के मुताबिक बच्ची के स्कूल में शनिवार को खेल प्रतियोगिता थी और उसके बाद वह लापता हो गई। पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी जब राजस्थान के टोंक जिले में शनिवार को लापता हुई 6 साल की बच्ची का शव स्कूल की ड्रेस में रविवार को मिला।
पुलिस ने बताया कि बच्ची के साथ कथित तौर पर रेप किया गया और उसके बाद उसकी स्कूल बेल्ट से गला दबाकर हत्या कर दी गई। बच्ची का शव उसके गांव खेतड़ी के पास एक सुनसान जगह पर झाड़ियों में पड़ा मिला। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वारदात की जगह शराब की बोतलें, नमकीन और खून के धब्बे मिले हैं।
पुलिस के अनुसार बच्ची के स्कूल में शनिवार को खेल प्रतियोगिता थी और उसके बाद वह लापता हो गई. बच्ची जब दोपहर तीन बजे तक घर नहीं पहुंची तो उसके घरवालों ने उसे तलाश करना शुरू कर दिया। कई घंटों तक खेतों और रिश्तेदारों के घरों में उसे ढूंढ़ा गया। रविवार सुबह बच्ची का शव उसके स्कूल से करीब आधा किलोमीटर दूर खून से लथपथ मिला। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और गुस्से में प्रदर्शन शुरू किया गया। पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही हैं।
बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में रेप और मर्डर की बातें सामने आ रही हैं, इसके लिए विशेष टीमों का गठन किया है।
जिस समाज में ६ साल की बच्ची का रेप किया जाए, उस समाज को आप सभ्य समाज कैसे कहेंगे?
जिस तरह से रेप की घटनाएं हमारे देश में बड़ती जा रही हैं, हम यह सवाल पूछने पे विविश हो गएँ हैं कि क्या हमारा समाज कभी बेटियों के लिए लायक हो पाएगा?
माँ बाप को कितनी बेटियों की आहुति देनी होगी?