दिव्या दत्ता की कविता – तुमने कहा था हम एक ही हैं तो अपने बराबर कर दो ना – शादी के रिश्ते में बराबरी भी ज़रूरी है

मशहूर अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने हमेशा सामाजिक मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद की है। और, अब दिव्या ने सबसे अनोखे तरीके से घरों में पति और पत्नी की बराबरी के विषय पर प्रकाश डाला है।

ADVERTISEMENT

उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपने भाई राहुल दत्ता द्वारा लिखी गई एक कविता – “तुमने कहा था हम एक ही हैं तो अपने बराबर कर दो ना”, को साझा किया।

कविता में एक पत्नी अपने पति से कुछ ऐसी बातें कहती हैं जो हमारे घरों में मौजूद असमानता का संदेश देती हैं । हमारी गुज़ारिश है कि आप अपने पति के साथ यह  खूबसूरत कविता ज़रूर देखें क्यूँकि शादी में पति पत्नी का बराबर होना ज़रूरी है !

कविता के लिरिक्स हिंदी में:

ADVERTISEMENT

तुमने कहा था हम एक ही हैं तो अपने बराबर कर दो ना
नैपी जब मैं बदलती हूँ तो दूध की बोतल भर दो ना

बस यूँ ही एक हैं एक हैं करके कहां ज़िंदगी चलती है
कभी तुम भी सर दबा दो मेरा ये भी कमियां खलती हैं

जब मैं भी ऑफ़िस जाती हूँ तुम भी घर को संवार दो ना
तुमने कहा था हम एक ही हैं तो अपने बराबर कर दो ना

ADVERTISEMENT

मत करो वादे जन्मों के इस पल ख़ुशी की वजह दो ना
कभी बाज़ारों से ध्यान हटे तो मकान को घर भी कर दो ना

आओ पास बैठो कुछ बातें करें कभी दिल के ज़ख़्म भी भर दो ना
क्यूँ कहना भी पड़ता है ये तुम एहसासों को समझो ना

तुमने कहा था हम एक ही हैं तो अपने बराबर कर दो ना
तुम क्रिकेट भी अपनी देखो और मैं सीरियल अपना लगाऊँगी

ADVERTISEMENT

थोड़ा हाथ बंटा देना मैं जब किचन में जाऊँगी
सब मिलकर साथ करने की हम में ये भी तो क्वालिटी है

हम साथ खड़े हैं एक दूजे के हल ही जेंडर (gender)इक्वालिटी है
तुम भी नए से हो जाओ अब और नयी सी मुझे उमर दो ना

तुमने कहा था हम एक ही हैं बस यूँ ही जीवन बसर हो ना

यह जानकर दुख होता है कि 21 वीं सदी में भी महिलाओं को ऑफ़िस और घर में समान रूप से इज़्ज़त नहीं मिलती। हम कामना करते हैं कि हमारा समाज इस असमानता को दूर करने के लिए आगे आएगा और एक निष्पक्ष और समान समाज में तब्दील होगा।

Exit mobile version